छोटे शहरों की प्रतिभाओं ने लहराया सफलता का परचम
तखतपुर ! जीवन में काफी मेहनत के बाद ही सफलता अर्जित होती है खासकर छात्राओं को शिक्षा के साथ घर की जवाबदारी भी तय करते हुए पढ़ाई के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है;
तखतपुर ! जीवन में काफी मेहनत के बाद ही सफलता अर्जित होती है खासकर छात्राओं को शिक्षा के साथ घर की जवाबदारी भी तय करते हुए पढ़ाई के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है तब जाकर मुकाम हासिल हो सकता है। उक्त बातें आज कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद नगर में प्रथम अर्जित की नवजागृति शाला की छात्रा श्रुति मिश्रा ने कहीं।
आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम एक दिन पहले घोषित कर दिए गए पूर्व में कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम 28 अपै्रल घोषित की जानकारी दी थी पर आज शिक्षामंंत्री केदार कश्यप ने रायपुर में एक पहले ही आज 27 अपै्रल को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा परिणाम आज घोषित होने की जानकारी परीक्षार्थी को शोसल मिडिया से ही पता चली इसके बाद साइबर केफे और कम्प्यूटर सेंटर में परीक्षार्थीयों की भीड़ लग गई परीक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा भले ही रायपुर से घोषित कर दिए पर नेट ने परीक्षा परिणाम लगभग एक घंटे बाद देखनेे को मिले जबकि कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम दस मिनट बाद ही दिखने लगे थे।
नगर के परीक्षा परिणाम
आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें नगर के नवजागृति शाला श्रुति मिश्रा पिता ईश्वर प्रसाद मिश्रा ने 91 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान अर्जित की छात्रा श्रुति मिश्रा की मां श्रीमती आभा मिश्रा टिकरीपारा में शिक्षिका है और पिता मूलत: कृषक है बच्चें की सफलताा पर काफी हर्षित है प्राचार्या श्रीमती एस पी सामुएल ने कहा कि छात्रा का उत्कृष्ठ परिणाम उसकी मेहनत है छात्रा ने भविष्य में आईएसएस और आईपीएस की तैयारी कर प्रशासनिक पद में जाने की इच्छा जतायी। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर में जलेश्वर साहू पिता हरप्रसाद साहू ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे वहीं सरस्वती शिशु मंदिर से ही तृतीय स्थान पर गरिमा पाण्डेय पिता राकेश कुमार 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा प्रतिभा देवंागन पिता राधेलाल 85.2 प्रतिशत, विवेक तिवारी पिता अनिल कुमार तिवारी 84.4 प्रतिशत, स्मिता पिता किशुर राम लहरे 79 प्रतिशत वहीं बालक हाई स्कूल में प्रभात धुरी 85 प्रतिशत, किशन कुमार 84 प्रतिशत, मुकेश कुमार 83 प्रतिशत, राहुल कुमार 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
12वीं में कृष्ण को 86.4 प्रतिशत अंक
सीपत, 27 अप्रैल (देशबन्धु)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें शाउमा बालक शाला जांजी स्कूल के छात्र कृष्ण कुमार पटेल जो शिवकुमारी सुरज पटेल के पुत्र हैं। इन्होने हॉयर सेकण्डरी की परीक्षा मे 86.4 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे सीपत क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर रहे कृष्ण कुमार पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विद्यार्थी यदि आत्मविश्वास एवं हौसला यदि बुलंद हो तो व्यक्ति को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
इन्होनें जेई की इंटें्रस एग्जाम निकालकर भविष्य में इंजिनियर बनने की इच्छा बताई। वहीं शाउमा कन्या शाला सीपत की छात्रा खुशबू जायसवाल जो गुड़ी निवासी अंजूलता तरूण कुमार जायसवाल की पुत्री ने 85.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान व शाउमा बालक हाईस्कूल सीपत के छात्र सेवानिवृत्त शिक्षक भानूराम वंशकार के पोते व लता मन्नूलाल वंशकार के पुत्र छविभमूषण ंवंशकार ने 85.2 प्रतिशत अंक लेकर क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहकर शाउमा बालक शाला से बाजी मारी व सॉफटवेयर इंजीनियर बनने की चाह बताई। वहीं हरीश कुमार बंजारे 83 प्रतिशत , सुष्मिता यादव 82.4 प्रतिशत, किशन डोंगरे 82.4 प्रतिशत ,महेन्द्र देवांगन 81.4, इरफान खान 81.2, गुलशन वस्त्रकार 80 प्रतिशत अंक लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। इन्होनें बताया कि सुनील शिक्षा संस्था के विशेष मार्गदर्शन व 5-6 घण्टे की जूनून के साथ पढ़ाई ने आज रंग ला ही दिया। वहीं ये सभी छात्र इंजिनियर बनकर देश की सेवा करने की बात कही। इन छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय सुनील शिक्षा संस्था के संचालक सुनील निर्मलकर एवं माता पिता को दिया। ये सभी छात्र अच्छे अंकों से सफल होकर अपने परिवार, नगर तथा सीपत क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इनकी सफलता के इनके मित्रों व गुरूजनों ने आर्शीवाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। ये सभी छात्र प्रारंभ ही मेघावी रहे हैं तथा शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी सम्मानित हुए हैं।