कम्प्यूटर व लाखों का सामान ले उड़े

लाइट लगे जूतों से दुकान का ताला तोड़ दाखिल हुए बदमाश;

Update: 2018-11-28 14:48 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इलाके में चोर अब ऐसे जूते पहन कर चोरी करते हैं जिन जूतों में लाइट जलती है। गाजियाबाद के एक कम्प्यूटर शोरूम में हुई लाखों की चोरी का ऐसा ही मामला सामने आया है। मामला गाजियाबाद के पास वैशाली इलाके में एक कम्प्यूटर शोरूम में लाखों की चोरी हुई है। चोर यहां से लैपटॉप और अन्य महंगा सामान लेकर फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। इलाके में पहले भी चोरी हो चुकी है। जिससे लोग दहशत में है। पुलिस ने मौके पर आस-पास के सीसीटीवी खंगाले है। जिसमें से एक चौंकाने वाला सीसीटीवी सामने आया। एक सीसीटीवी में चोर का जूता नजर आ रहा है। जिस जूते में लाइट जल रही है।

सवाल यह है कि इस खास तरह के जूते पहनने का मकसद क्या होगा? इससे पहले किसी चोर को इस तरह के जूते पहने हुए नहीं देखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रात के अंधेरे में चोरी करने की नीयत से घुसे चोर इस तरह के खास जूते पहन रहे हैं. इन जूतों का फायदा इस तरह मिलता है कि उन्हें टॉर्च नहीं जलानी पड़ती। और अंधेरे में आसानी से अपने टारगेट वाले रास्ते पर पहुंच जाते हैं। बहरहाल, घटना के बाद से दुकान का मालिक काफी डरा हुआ है और उसने शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है। चोरों का सुराग अभी तक पुलिस के पास नहीं है लेकिन एसपी श्लोक कुमार का कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। 

Full View

Tags:    

Similar News