नववर्ष पर निरोगी एवं प्रगतिशील राजस्थान बनाने का लें संकल्प : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए प्रदेश के चहुंमुखी विकास और निरोगी राजस्थान की संकल्पना के साथ प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए कामना की है;

Update: 2022-12-31 20:01 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए प्रदेश के चहुंमुखी विकास और निरोगी राजस्थान की संकल्पना के साथ प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए कामना की है।

श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों को नए साल में नवीन ऊर्जा एवं संकल्पों के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश और समाज की उन्नति में भागीदार बनना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में पानी, बिजली एवं शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा तक सभी क्षेत्रों में राष्ट्रीय मानकों पर राजस्थान मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। हमारा संकल्प है कि नववर्ष में प्रदेश और तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो तथा विकास के नए आयाम स्थापित करे।

Full View

Tags:    

Similar News