हमलावारों के खिलाफ जल्द हो कार्रवाई नहीं तो पेमा करेगी प्रदर्शन

पेमा ने दोषियों के विरुद्ध सकरार से सख्त कार्रवाई करने कि मांग की है;

Update: 2018-10-18 14:56 GMT

जालंधर। प्रेस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया एसोसिएशन (पेमा) तथा जालंधर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से तरनतारन स्थित दैनिक जागरण कार्यालय पर हमला करके तोड़फोड़ तथा पत्रकार की पिटाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पेमा प्रमुख सुरिंदर पाल तथा पंजाबी जागरण की ब्यूरो चीफ तजिंदर कौर के नेतृत्व में जालंधर के सभी पत्रकारों तथा पत्रकार संगठनों ने आज पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपकर मांग की है कि पंजाब के तरनतारन में दैनिक जागरण और पंजाबी जागरण के कार्यालय पर तथा पंजाबी जागरण के पत्रकार जस्सी पर हमला करने वालों अराजक तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
बुधवार देर शाम हथियारबंद पांच लोगों ने समाचारपत्र कार्यालय पर हमला करके पत्रकार को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जस्सी को इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमले में जस्सी के दोनों बांहे टूट गयी हैं तथा शरीर पर घाव हैं। 
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार रात पुलिस अधिकारियों को हिदायत जारी करके 10 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त पीड़ित का इलाज सरकारी खर्च पर करवाने के आदेश दिए। मुख्य मंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने भी हमले की कड़ी निंदा की है। तरनतारन के विधायक डॉ धर्मवीर अग्निहोत्री, तरनतारन के जिला उपायुक्त प्रदीप सभ्रवाल, एसएसपी दर्शन सिंह मान ने कहा कि प्रैस की आजादी पर किसी भी कीमत पर हमला बर्दाशत नहीं किया जाएगा। जिला उपायुक्त ने बताया कि जस्सी के इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News