रजिस्ट्री पर रोक के विरोध में तहसील के वकील सड़कों पर उतरे
डीएम रितु माहेश्वरी द्वारा अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगाए जाने के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन और बैनामा लेखक एसोसिएशन का धरना आज 17वें दिन भी जारी रहा;
गाजियाबाद। डीएम रितु माहेश्वरी द्वारा अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगाए जाने के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन और बैनामा लेखक एसोसिएशन का धरना आज 17वें दिन भी जारी रहा। विरोध स्वरूप वकीलों ने तहसील से घंटाघर स्थित शहीद स्मारक तक रैली निकाली और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
बार एसोसिएशन के महासचिव ब्रह्मपाल सिंह वीरभान ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि जब तक रजिस्ट्री पर लगी रोक के आदेश को डीएम वापस नहीं लेंगी, वकीलों का आंदोलन जारी रहेगा। कल भी वकीलों ने कलक्ट्रेट तक रैली निकाल कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हाईकोर्ट में भी रजिस्ट्री पर रोक के खिलाफ याचिका दायर की है, जिस पर चार जनवरी को सुनवाई नियत है।आज तहसील से घंटाघर तक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा माल्यार्पण किया। प्रदर्शन में एडवोकेट बलराज कसाना, मनोज शर्मा होदिया, सुनील शर्मा, विशन स्वरूप, चेतन नागर, विशाल सिरोही, मुकेश त्यागी, गंगा प्रसाद, हुमांयू खान, पूर्व अध्यक्ष राज कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सिंह सैंगर, अंबोज डागर, विनोद त्यागी, वेदपाल सिंह कुशवाहा, बिशन स्वरूप, गंगा प्रसाद, समेत काफी संख्या में एडवोकेट व दस्तावेज लेखक मौजूद रहे।