तब्बू ने अजय देवगन को बताया सबसे भरोसेमंद कलाकारों में से एक हैं
नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री तब्बू को अजय देवगन के साथ काम करना पसंद है। उनके अनुसार अजय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा भरोसेमंद कलाकारों में से एक;
मुंबई। नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री तब्बू को अजय देवगन के साथ काम करना पसंद है। उनके अनुसार अजय बॉलीवुड के सबसे ज्यादा भरोसेमंद कलाकारों में से एक हैं।
तब्बू ने अजय देवगन के साथ काफी फिल्मों में काम किया है। इनमें 'विजयपथ', 'हकीकत', 'तक्षक', 'दृश्यम' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्में शामिल हैं।
तब्बू ने कहा, "मैं अजय को कई सालों से जानती हूं, एक इंसान के तौर पर वह बिल्कुल भी नहीं बदले हैं जो कि किसी भी शख्स के बारे में बताने के लिए काफी है।"
फिल्म 'दे दे प्यार दे' में अजय के साथ फिर से पर्दे पर छाने को तैयार अभिनेत्री तब्बू ने कहा, "उनका करियर ग्राफ शानदार है, वह न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि अच्छे निर्माता और निर्देशक भी हैं। मैं हमेशा से उन्हें एक ऐसे इंसान के तौर पर जानती हूं, जिन पर अभिनेता बनने से पहले, फिल्मों का निर्देशन करने का जुनून सवार रहता है"
फिल्म 'दे दे प्यार दे' में तब्बू ने अजय की पूर्व पत्नी मंजू का किरदार निभाया है।