कर्मा कॉलेज में टेबलेट वितरण
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत समस्त नियमित परीक्षार्थियों को शासन की ओर से टेबलेट दिया जाएगा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-30 15:59 GMT
महासमुंद। शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत समस्त नियमित परीक्षार्थियों को शासन की ओर से टेबलेट दिया जाएगा।
इस हेतु छात्राएं तीन पासपोर्ट साईज फोटो, परिचय पत्र, स्नातक द्वितीय वर्ष के अंकसूची, स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की एक-एक छायाप्रति के साथ आगामी 1 से 10 जून के बीच कार्यालयीन समय में महाविद्यालय में उपस्थित होकर आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया संपूर्ण कर लेवे जिससे टेबलेट वितरण की कार्रवाई संपन्न की जा सके।
उक्त जानकारी प्राचार्य डा. सरिता सिन्हा ने दी है।