तापसी पन्नू ने कहा अभिषेक का ब्रेक लेना बहादुरी और साहस भरा 

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जूनियर बी अभिषेक बच्चन का करियर से ब्रेक लेना बहादुरी साहसी भरा करार दिया;

Update: 2018-08-31 11:36 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जूनियर बी अभिषेक बच्चन का करियर से ब्रेक लेना बहादुरी साहसी भरा करार दिया है।

अभिषेक बच्चन करीब दो साल के ब्रेक के बाद फिल्म मनमर्जियां से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू की भी अहम भूमिका है। तापसी पन्नू ने अभिषेक के ब्रेक लेने के निर्णय को ‘बहादुरी और साहस से भरा’ करार दिया है।

तापसी का कहना है कि ब्रेक लेना सिर्फ एक चीज को दर्शाता है और वह है ताकत। तापसी ने कहा, 'अभिषेक चीजों को लेकर कभी कभार आश्वस्त होंगे, कभी नहीं होंगे लेकिन आप में सभी उतार-चढ़ावों में बने रहने की ताकत होना जरूरी है। तब चीजों को सुलझाने के लिए एक ब्रेक लेना और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्म के साथ वापसी करना, यह दिखाता है कि वह एक मजबूत व्यक्ति हैं और इसके लिए साहस चाहिए होता है । यह उनके लिए एक पारंपरिक हीरो वाली फिल्म नहीं है अौर यह कहना गलत होगा कि अभिषेक ने फिल्म जगत में एक कलाकार के रूप में खुद को साबित नहीं किया है। 
मनमर्जियां 14 सिंतबर को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News