T -20 मैच के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम तैयार

  गणतंत्र दिवस पर भारत और इंग्लैंड के बीच टी -20 मैच के लिए कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम सजधज कर तैयार है। दोनों देशों की टीमें यहां 23 जनवरी को यहां पहुंचेगी।;

Update: 2017-01-18 15:46 GMT

कानपुर।  गणतंत्र दिवस पर भारत और इंग्लैंड के बीच टी -20 मैच के लिए कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम सजधज कर तैयार है। दोनों देशों की टीमें यहां 23 जनवरी को यहां पहुंचेगी।
वे 24 और 25 जनवरी को ग्रीन पार्क स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी।

इस दौरान खिलाडियों को किसी से मुलाकात नहीं करने दी जायेगी और न ही मैदान के भीतर किसी को प्रवेश की अनुमति होगी। टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम के अंदर सुरक्षा दस्ते को तैनात किया जाएगा।

कानपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक डी मोदक ने संवाददाताओं को आज बताया कि पिछले मैच के दौरान स्टेडियम के भीतर घुसने के लिए खेल प्रेमियों और विशिष्ट लोगों को भीड के कारण काफी परेशानी हुई थी।

भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पडा था। मोदक ने कहा कि इस बार पिछली बार की पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहते। उन्होंने बताया कि सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त होंगे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को स्टेडियम के भीतर वैध टिकट धारक और पास धारकों को ही प्रवेश दिया जायेगा।
 

Tags:    

Similar News