सीरियाई सैनिकों द्वारा रासायनिक गैस के इस्तेमाल के आरोपों को सीरिया सरकार ने नकारा 

 सीरिया सरकार ने पूर्वी दमिश्क के डोउमा में चल रहे युद्ध में सीरियाई सैनिकों द्वारा रासायनिक गैस के इस्तेमाल के विद्रोहियों के आरोपों को खारिज करते हुए उसकी निंदा की है;

Update: 2018-04-08 16:28 GMT

दमिश्क।  सीरिया सरकार ने पूर्वी दमिश्क के डोउमा में चल रहे युद्ध में सीरियाई सैनिकों द्वारा रासायनिक गैस के इस्तेमाल के विद्रोहियों के आरोपों को खारिज करते हुए उसकी निंदा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार शाम समाचार एजेंसी 'एसएएनए' के हवाले से कहा कि इस तरह का दावा इस्लाम सेना के खिलाफ लड़ाई में सीरियाई सेना की प्रगति में बाधा डालने का प्रयास है। 

यह टिप्पणी इन आरोपों के बाद आई है जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीरियाई बलों ने डोउमा पर जारी हमले में क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया, जिससे वहां नागरिकों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि सरकारी बलों को अपने लक्ष्य से भटकाने के लिए इस्लाम सेना की मीडिया शाखा ने सीरियाई सेना द्वारा रासायनिक हथियारों के उपयोग की मनगढ़ंत बात कही है।

सूत्र ने कहा कि सीरिया की सेना बिना किसी प्रकार की रासायनिक सामग्री का इस्तेमाल किए तेजी से बढ़ती जा रही है।

Tags:    

Similar News