सीरिया: डेर अल-जोर प्रांत में आईएस के ठिकानों पर रूसी वायु सेना का हमला

 रूसी वायु सेना के छह बम वर्षक विमानों ने सीरिया के डेर अल-जोर प्रांत में इस्लामिक स्टेट(आईएस) के ठिकानों पर हमले किये;

Update: 2017-12-06 11:50 GMT

मास्को।  रूसी वायु सेना के छह बम वर्षक विमानों ने सीरिया के डेर अल-जोर प्रांत में इस्लामिक स्टेट(आईएस) के ठिकानों पर हमले किये। 

रूसी समाचार एजेंसियों ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से आज यह जानकारी दी। 

वायु सेना के टीयू-22एम3 बम वर्षक विमानों ने रूस में एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमले किए। यह बम वर्षक एवं युद्धक विमान लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है।

इन विमानों ने आईएस के हथियारों के ठिकानों के अलावा उसके तेल के डिपो पर भी हमले किए।  रूस की वायु सेना की ओर से हमले कब किए गए यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। 
 

Tags:    

Similar News