सीरिया : सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प 

सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने को लेकर रूस की अगुवायी वाली गठबंधन सेना से समझौते के तुरंत बाद ही उत्तरपश्चिमी प्रांत हामा में सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प शुरू हो गयी;

Update: 2017-05-06 12:37 GMT

बेरुत । सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने को लेकर रूस की अगुवायी वाली गठबंधन सेना से समझौते के तुरंत बाद ही उत्तरपश्चिमी प्रांत हामा में सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच झड़प शुरू हो गयी।सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आज बताया कि हामा के आस-पास के इलाके और विद्रोहियों के कब्जे वाले गांवों में दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हुयी।इससे पहले रूस के रक्षा मंत्री सर्गई शोइगु ने शुक्रवार को कहा था कि यह समझौता आधी रात से लागू हो जायेगा जिसके अंतर्गत इदलिब प्रांत और हामा,अलप्पो और लाटाकिया के जिले शामिल हैं।इससे पहले ईरान और तुर्की गुरुवार को सीरिया में सुरक्षित क्षेत्र बनाने को लेकर सहमत हुए थे।
 

Tags:    

Similar News