सीरिया : सुरक्षा बलों और आईएस आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 49 की मौत
सीरिया के अलेप्पो प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 49 लोग मारे गए हैं;
दमिश्क। सीरिया के अलेप्पो प्रांत में सुरक्षा बलों और आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 49 लोग मारे गए हैं। युद्ध पर निगरानी रखने वाली एक ब्रिटिश एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एफे न्यूज के अनुसार, सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि मारे गए लोगों में 17 सुरक्षा कर्मी और 32 आईएस आतंकी शामिल हैं।
इस क्षेत्र में संघर्ष और ज्यादा बढ़ गया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थक बल अलेप्पो के पूर्वी क्षेत्र में मस्कनह शहर और आसपास के अन्य क्षेत्रों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं।
सीरिया के अधिकारियों ने अल-जर्राह सैन्य हवाईअड्डे के आसपास के 12 शहरों को बुधवार को अपने कब्जे में ले लिया।
एसएचओआर ने कहा कि यह हवाईअड्डा चार दिन पहले तक आईएस के कब्जे में था।