एक साल के लिए बढ़ा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कार्यकाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है;
नयी दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। केजरीवाल ने लिखा ''मालीवाल का कार्यकाल शुक्रवार को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मालिवाल का काम शानदार रहा है।
Approved another term for @SwatiJaiHind on Friday. She has been doing excellent work. https://t.co/uXWfvJz0MH
मालीवाल ने कार्यकाल बढ़ाने के लिए केजरीवाल का धन्यवाद किया है।
Thank you so much Sir for your constant support. We will work twice as hard this term to reach our goal - safety, dignity and equality for all women and girls of Delhi. https://t.co/i86mAgqGt3