स्वतंत्रता सेनानी और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी और बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन आज रद कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-10 15:39 GMT
समस्तीपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी और बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन आज रद कर दी गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने यहां बताया कि कानपुर और दिल्ली के बीच ट्रैकों पर चल रहे सुरक्षा कार्यों के कारण आज इन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस बीच ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।