कर्नाटक चुनाव में हिस्सा लेगी स्वराज इंडिया
योगेंद्र यादव के नेतृत्व वाली पार्टी स्वराज इंडिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक दर्जन से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-03 22:29 GMT
बेंगलुरू। योगेंद्र यादव के नेतृत्व वाली पार्टी स्वराज इंडिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक दर्जन से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। राज्य में 12 मई को चुनाव होने हैं। स्वराज इंडिया के प्रवक्ता बी. डेविड ने यहां आईएएनएस से कहा, "एक नई पार्टी के रूप में हम राज्य में एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ शुरुआत कर रहे हैं। हमारी कोशिश चुनावी राजनीति में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की है।"
छह प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी मांड्या में दो सीटों पर और बेंगलुरू, चामराजनगर, चित्रदुर्ग और यादगिर में एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी छह या इससे अधिक प्रत्याशियों की सूची बाद में जारी की जाएगी।