खरोरा क्षेत्र में सुआ नृत्य की धूम
नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में इन दिनों सुआ नृत्य धूम मची हुई है जो दीपावली पूर्व चलने वाले इस सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ की परंपराओं में से एक महत्त्वपूर्ण है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-11 16:47 GMT
खरोरा। नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में इन दिनों सुआ नृत्य धूम मची हुई है जो दीपावली पूर्व चलने वाले इस सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ की परंपराओं में से एक महत्त्वपूर्ण है। पर्व विशेष को लेकर छोटी छोटी बहन है क्या है बालिका है ज्यादा प्रभावित है और साड़ी पहनकर सुवा नूत्य करने पहुंच रही है द्य इन दिनों सुवा नृत्य करने वाली की टोली खूब देखी जा रही है द्य बालिकाओं द्वारा प्रकृतिक भाव से जुड़े गीतों को लेकर भी मनमोहक प्रस्तुति दी जा रही है। इन गीतों झन जाबे रोहित फूल टोरे बर काली नागिन ह कुदा ही कोनो नहीं ये दाई ददा बिन फोकट के जान गवाही सुवा जी बिन फोकट के जान गवाही..., राम धरे बान लक्ष्मण धरे बान राम जानकी गवागे खोजे हनुमान जैसे गीतों की धूम है।