वाशिंगटन डी सी के सरकारी प्रतिष्ठानों से संदिग्ध पैकेट बरामद

अमेरिका में राजधानी वाशिंगटन डी सी के क्षेत्र में स्थित कई सरकारी प्रतिष्ठानों से संदिग्ध पैकेट बरामद हुये हैं;

Update: 2018-03-27 11:24 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका में राजधानी वाशिंगटन डी सी के क्षेत्र में स्थित कई सरकारी प्रतिष्ठानों से संदिग्ध पैकेट बरामद हुये हैं। 

कानून एवं प्रवर्तन अधिकारियों ने आज इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध पैकेटों की जांच संघीय जांच एजेंसी(एफबीआई) कर रही है।  यह संदिग्ध पैकेट कोलंबिया के फोर्ट मैकनायर और वर्जीनिया के फोर्ट बेलवोयर से भी बरामद किये गये। यह दोनों अमेरिकी सेना के प्रमुख केन्द्र हैं। 

एफबीआई के प्रवक्ता एन्ड्रयू एमेस ने कहा कि कई सरकारी प्रतिष्ठानों में संदिग्ध पैकेट की सूचना मिलने पर प्रत्येेक पैकेट को बरामद कर उसे आगे की जांच के लिये भेज दिया गया है। 

फोर्ट मैकनायर के प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक संदिग्ध पैकेट मिला जिसके बाद पूरी इमारत को खाली करा लिया गया। प्रवक्ता के अनुसार पैकेट की जांच के दौरान उसमें विस्फोटक सामग्री और एक फ्यूज लगे होने की पुष्टि हुई है।  फोर्ट बेलवोयर में पाये गये संदिग्ध पैकेट की भी जांच की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News