नगारिकों से शिकायतें मिलने पर थाना प्रभारी निलंबित

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगारिकों से शिकायतें मिलने पर एक थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।;

Update: 2018-01-05 11:24 GMT

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगारिकों से शिकायतें मिलने पर एक थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित चांद पुलिस थाना प्रभारी को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नागरिकों की शिकायतों पर उदासीनता बरतने के आरोप सही पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक  तिवारी ने गुरुवार को जिले की चांद तहसील मुख्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया था। चांद मुख्यालय में नागरिकों ने छात्रावास के पास एक शराब दुकान पर अवैध अहाता संचालित किये जाने की शिकायत कीं।

नागरिकों से पता चला कि अहाता के कारण महिलाओं और छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन थाने में पदस्थ अधिकारी नागरिकों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देते, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया।

Tags:    

Similar News