भोपाल में शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो दर्जन से अधिक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।;

Update: 2017-12-28 15:51 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो दर्जन से अधिक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि 23 दिसंबर को यहां विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की गयी थी।

चौंतीस वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। इनमें से गंभीर मामलों में छब्बीस चालकों के लायसेंस निलंबित करने की सिफारिश भोपाल के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) से की गयी थी।

इनमें से चार चालकों के लायसेंस कल निरस्त कर दिए गए हैं और शेष बाइस चालकों के लायसेंस निलंबित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सडक पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Tags:    

Similar News