सुषमा स्वराज ने सरकारी आवास खाली किया
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है;
नई दिल्ली । पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता ने ट्वीट किया, "मैंने अपने सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली को खाली कर दिया है। कृपया ध्यान दें कि मुझसे पहले के पते और फोन नंबरों पर संपर्क नहीं किया जा सकता।"
सुषमा ने स्वास्थ्य कारणों से हालिया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने 16वीं लोकसभा में मध्य प्रदेश के विदिशा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।