अमेरिका में सिक्खों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर हस्तक्षेप करें सुषमा स्वराज: बादल
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से आज अमेरिका में सिक्खों के खिलाफ बढ़ रहे घृणा अपराधों के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील की;
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से आज अमेरिका में सिक्खों के खिलाफ बढ़ रहे घृणा अपराधों के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील की।
उन्होंने हाल में कैलीफोर्निया में एक पचास वर्षीय सिक्ख पर हुए हमले की घटना का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री को लिखे पत्र में उनसे विदेशों में भारतीय दूतावासों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया कि वहां सिक्ख धर्म, संस्कृति और परंपराओं के बारे में जागरूकता फैलाएं ताकि घृणा अपराधों को कम किया जा सके।
बादल ने यहां जारी बयान में कहा कि अमेरिका में सिक्खों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध चिंतनीय हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक समिति को भी विदेशों में सिक्खों पर हमलों के खिलाफ जागरूकता मुहिम से जोड़ा जा सकता है।
बादल ने सुरजीत माल्ही पर दो लोगों के हमले की निंदा की। इन लोगों ने श्री माल्ही के ट्रक पर लिख दिया, “गो बैक टू युअर कंट्री (अपने देश वापस जाओ)। बादल ने कैलीफोर्निया में सिक्ख समुदाय और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से श्री माल्ही को हर संभव सहायता मुहैया कराने की अपील की।
बादल ने इसीके साथ सिक्ख पहलवान जशकंवर गिल उर्फ जस्सा पट्टी को पगड़ी पहनने के कारण तुर्की में विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा न लेने देने की घटना पर भी रोष जताया। श्री बादल ने कहा कि तुर्की से आ रही जानकारी के मुताबिक आयोजकों यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग एसोसिएशन ने कहा है कि उन्हें भारत सरकार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।
उन्होंने स्वराज से तुर्की सरकार से बात करने का भी अनुरोध किया और भारतीय पहलवानी संघ से भी तुर्की में खेल अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा रखने का अनुरोध किया ताकि भविष्य में श्री पट्टी के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन न हो।