सुषमा स्वराज ने द्विपक्षीय- क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा की

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा की।;

Update: 2017-10-24 12:17 GMT

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विट किया,“ पहले पड़ोसी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत दौरे पर आए अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी से दिल्ली में मुलाकात की। द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मसलों पर चर्चा की गयी।” गनी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी संयोग है कि अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलेरसन भी तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम यहां पहुंचेंगें। ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया बहाल करने में भारत के साथ सक्रियता बढ़ाने के प्रयास में जुटा हुआ है।
 

Tags:    

Similar News