तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में थाईलैंड पहुंची सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार को थाईलैंड पहुंची;
बैंकाक। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार को थाईलैंड पहुंची। इसके बाद वह इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगी।
EAM Sushma Swaraj reaches Thailand's Bangkok for the first leg of her 3 nation tour of South East Asian countries pic.twitter.com/TGu3Dlf8tx
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "मंत्री का हमारे 'भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पड़ोसी' थाइलैंड में भव्य स्वागत हुआ।"
Warm welcome for EAM @SushmaSwaraj in Thailand – our geographic, historical and cultural neighbour! #ActEastPolicy. pic.twitter.com/UHDPvFV5Wj
अपने दो दिवसीय थाइलैंड दौरे के दौरान वह अपने समकक्ष डॉन प्रमुदविनाई से मुलाकात करेंगी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, "राजनीतिक, रक्षा, आर्थिक संबंध और दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ भारत के संपर्क में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी।"
ऐसा पहली बार हो रहा है कि आसियान देशों के नेता इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में एक साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।