सूर्यकांत तिवारी अस्पताल में भर्ती, बीपी और सर दर्द की समस्या
रायपुर सेंट्रल जेल के न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-19 23:42 GMT
रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल के न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीपी और सिरदर्द के दिक्कत के बाद प्राथमिक चिकित्सा दी गई थी लेकिन कोई सुधार नहीं देखते हुए जेल के मेडिकल अफसर ने ईडी के संदिग्ध सूर्यकांत तिवारी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।
जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यकांत तिवारी को जांच उपरांत बुधवार को मेकाहारा में शिफ्ट किया गया है। सूर्यकांत तिवारी को ब्लड प्रेशर और सिर में तेज दर्द की वजह से मेडसिन डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है। ठीक होने के बाद जेल शिफ्ट किया जाएगा।