आश्चर्य है कि कांग्रेस-पीडीपी गठबंधन की अटकलों पर विराम नहीं लगा: उमर
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ कांग्रेस के सरकार बनाने संबंधी अफवाहों को गलत बताया;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ कांग्रेस के सरकार बनाने संबंधी अफवाहों पर आज कहा कि आश्चर्य है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के इंकार के बावजूद कांग्रेस-पीडीपी गठबंधन के सरकार बनाने के अटकलों पर विराम नहीं लग रहा है।
नेशनल कांफ्रेंस (एनसी ) के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा,“मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अंबिका सोनी के इंकारों के बावजूद अटकलों पर विराम नहीं लग रहा है।”
28 MLAs of the PDP can’t survive as an intact unit without the glue of power to bind them together tells you all you need to know about why @MehboobaMufti had to be sacked instead of choosing to go of her own accord.
28 MLAs of the PDP can’t survive as an intact unit without the glue of power to bind them together tells you all you need to know about why @MehboobaMufti had to be sacked instead of choosing to go of her own accord.
गत माह पीडीपी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के समर्थन वापस ले लेने के कारण मुख्यमंत्री पद से महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद इस प्रकार की अटकलें लगायी जा रहीं हैं कि पीडीपी कांग्रेस के समर्थन से दोबारा सरकार बना सकती है।
मुख्य विपक्षी एनसी ने हालांकि पीडीपी या भाजपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने की संभावनाओं को साफ खारिज कर दिया है। फिलहाल राज्य में राज्यपाल शासन लागू है। अब्दुल्ला ने भाजपा पर सत्ता हासिल करने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए विधान सभा को तत्काल भंग करने की मांग की है।