महाभियोग पर सुरजेवाला ने अरुण जेटली पर किया पलटवार

श्री सुरजेवाला ने ट्वीट किया ,‘श्रीमान जेटली ,जब आपने न्यायमूर्ति सेन के महाभियाेग के पक्ष में अपनी बात रखी थी तब किसी ने आप पर बदले की राजनीति करने का अारोप नहीं लगाया था;

Update: 2018-04-22 00:16 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ उसके समेत 13 दलों के ओर दिये गए महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को ‘बदले की राजनीति’ करार देने के वित्त मंत्री अरूण जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए आज कहा कि जब श्री जेटली ने न्यायमूर्ति सौमित्र सेन के खिलाफ महाभियोग के पक्ष में राज्यसभा में बहस की थी तो किसी ने उन पर प्रतिशोध की राजनीति करने का अारोप नहीं लगाया था।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करके श्री जेटली को उनके उस बयान की भी याद दिलायी जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग पर उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ के फैसले को गलत ठहराते हुए इसे ‘गैर निर्वाचित लोगाें की तानाशाही’ बताया था ।

श्री सुरजेवाला ने ट्वीट किया ,‘श्रीमान जेटली ,जब आपने न्यायमूर्ति सेन के महाभियाेग के पक्ष में अपनी बात रखी थी तब किसी ने आप पर बदले की राजनीति करने का अारोप नहीं लगाया था 1 अलबत्ता संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने उस समय न्यायाधीश जांच कानून के तहत संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया था।’

कांग्रेस प्रवक्ता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जब सांसद महाभियाेग की संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हैं तो वह बदले की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ हो जाती है लेकिन जब जेटली जी उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘गैर निर्वाचिताें की तानाशाही’ करार देेते हैं तब उनका विचार सही होता है।

श्री सुरजेवाला ने एनएजेसी के न्यायालय के फैसले पर श्री जेटली की पुरानी टिप्पणी ओर महाभियोग पर उनकी कल के बयान को ‘तब आैर अब’ बताकर चस्पा किया है।

Full View

Tags:    

Similar News