गम के माहौल में प्रधानमंत्री कर रहे हैं राजनीति :सुरजेवाला
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि जब पूरा देश अपने जाबाज़ विंग कमांडर की सुरक्षित वापसी का इंतज़ार कर रहा;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि जब पूरा देश अपने जाबाज़ विंग कमांडर की सुरक्षित वापसी का इंतज़ार कर रहा है तो वह सत्ता में वापसी के लिए राजनीतिक कार्यों में व्यस्त हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज ट्वीट किया ,“देश जाबांज़, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी को। कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण कार्य समिति की बैठक और रैली को स्थगित दिया। देश और सभी राजनीतिक दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं। पर मोदी जी वीडियो कांफ्रेंस का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं।”
Glaring case of misplaced priorities!
132 Cr Indians pray for safe & immediate return of India’s brave-heart Wing Comm, Abhinandan but Modiji desperate only for re-election.
Congress cancelled its imp CWC & Rally today.
Pradhan Sevak hell-bent on creating a Video Conf. record! pic.twitter.com/ulIMzA35Xv
गौरतलब है कि कल पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन लापता हो गए थे लेकिन बाद में पाकिस्तान ने दावा किया कि वह उसके कब्ज़े में है। इस बीच मोदी का आज देशभर के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ को एक साथ वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करने का कर्यक्रम है।