सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान खत्म

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों के फरार होने के बाद आज सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान समाप्त कर दिया।;

Update: 2018-03-16 12:16 GMT

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों के फरार होने के बाद आज सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान समाप्त कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद 13 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) तथा 45वीं सीआरपीएफ ने जिले के खोसा तथा सैयद मोहल्ला हाजिन में तड़के एक संयुक्त तलाशी चलाया।

सुरक्षा बलों ने जब इलाके की घेराबंदी शुरू की तब आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

कुछ देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। सुरक्षा बलों ने इलाके के सभी निकास स्थानों को सील कर गहन तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया ताकि स्थानीय लोगों के प्रदर्शन को रोका जा सके।

सूत्रों ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान कोई आतंकवादी नहीं मिला है। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गये। 

Tags:    

Similar News