सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में सेल्फी प्वाइंट बने युवाओं की पहली पसंद
हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में इस बार खास सेल्फी जोन बनाए गए हैं। यही वजह है कि सेल्फी के दीवाने युवा यहां खींचे चले आ रहे हैं।;
फरीदाबाद। हरियाणा स्वर्ण जयंती 31वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में इस बार खास सेल्फी जोन बनाए गए हैं। यही वजह है कि सेल्फी के दीवाने युवा यहां खींचे चले आ रहे हैं। सेल्फी प्वाईंटों का विषय पर हरियाणा का अनुभव रखा गया है। यहां हरियाणा के अलग-अलग रंगों को देश-विदेश से पहुंचे पर्यटक खास पसंद कर रहे हैं।
मेला के आर्किटेक्ट धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस बार मेला को भव्य बनाने के लिए 12 विशेष सेल्फी प्वाइंट तैयार किए गए हैं। नए तैयार किए गए मेला मैदान में हरियाणा की चौपालों में मिलने वाले मूढे लगाए गए हैं। यहां बैठकर युवा जमकर फोटोग्राफी करवा रहे हैं। जगह-जगह मोर की कलाकृतियां लगाई गई हैं और सभी पेड़ों पर तितलियां और अन्य चित्र लटकाए गए हैं।
पेड़ों की रंग बिरंगे कपड़ों से सजावट की गई है। उन्होंने बताया कि मेला में लाइव अखाड़ा बनाया गया है यहां युवा हरियाणा के पहलवानों के अंदाज देख सकते हैं। इसके साथ ही एक सेल्फी कार्नर में हरियाणा के सभी मुख्य पहलवानों का चित्र लगाए गए हैं।
हरियाणा के गांवों की पहचान तूड़े का बूंगा, उपले का बिटौड़ा भी बनाकर तैयार किया गया है। मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए गन्ने का खेत और अपना घर में अलग-अलग अंदाज में गांवों का जीवन दिखाया गया है।