अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए: जगदंबिका
उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-18 15:25 GMT
सिद्धार्थ नगर। उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
पाल ने आज यहां कहा कि न्यायालय में आगामी 05 दिसंबर से रोजाना राम जन्म भूमि विवाद की सुनवाई करने का निर्णय लिया है जिसके बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
पाल ने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद में श्री रविशंकर द्वारा किया जा रहा समझौते का प्रयास उनकी अपनी पहल है। श्री रविशंकर के अलावा कई अन्य लोग भी अपने स्तर पर समझौते के प्रयास में लगे हैं।
उन्होने कहा राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल है और इस समस्या का समाधान होना चाहिए।