एसएससी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार

उच्चतम न्यायालय ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग वाली याचिका पर केंद्र से जवाब तलब किया है।;

Update: 2018-03-12 17:49 GMT

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग वाली याचिका पर केंद्र से जवाब तलब किया है।

शीर्ष अदालत पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा की याचिका की सुनवाई को तैयार हो गयी। इस मामले में न्यायालय ने केंद्र से जवाब मांगा है तथा याचिककर्ता को केंद्र सरकार को याचिका की कॉपी देने के लिए कहा।

इस मामले में अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी। याचिकाकर्ता ने अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आश्वासन दे चुके हैं कि मामले की सीबीआई जांच होगी। इससे पहले एसएससी ने कथित पेपर लीक होने के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का फैसला लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News