सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार पहुंचे शाहीन बाग
शाहीन बाग मुद्दा सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गये तीन वार्ताकारों में से दो वार्ताकार शाहीन बाग पहुंचे।;
नई दिल्ली। शाहीन बाग मुद्दा सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गये तीन वार्ताकारों में से दो वार्ताकार शाहीन बाग पहुंचे। वार्ताकार संजय हेगड़े ने सुप्रीम कोर्ट का वार्ता संबंधित आदेश अंग्रेजी में पढ़कर सुनाया। वहीं साधना रामचन्द्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने यहां आप लोगों से बातचीत करने के लिए भेजा है। हम सिर्फ आपसे बात करने आए हैं हम कोई फैसला करने नहीं आए हैं। सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुनाने के बाद वकीलों ने मीडिया को बाहर जाने को कहा। वकीलों का कहना है कि मीडिया की उपस्थिति में प्रदर्शनकारियों से बात नहीं की जा सकती, जबकि प्रदर्शनकारियों का मानना है कि मीडिया को वहां मौजूद रहना चहिए।
बता दें कि उच्चतम नयायालय के तीसरे वकील वज़ाहत हवीबुल्लाह भी वहां पहुंचेंगे। जबकि वार्ताकारों का प्रदर्शनकारियों से वार्तालाप जारी है।