सुप्रीम कोर्ट के जज करेंगे नीति आयोग की पुस्तिका का शुभारंभ
नीति आयोग ने अपनी तरह की पहली ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका तैयार की है;
नई दिल्लीॆ। नीति आयोग ने अपनी तरह की पहली ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका तैयार की है। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ इस पुस्तिका का शनिवार को शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, टाटा संस की वाइस प्रेसिडेंट, पूर्णिमा संपत और उड़ान के मुख्य संग्रहकर्ता सुमित गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।
यह विवाद समाधान की वैकल्पिक तकनीकियों (एडीआर) का उपयोग करते हुए अदालतों के बाहर लघु और मध्यम दर्जे के विवादों को निपटाने की एक व्यवस्था है जिसमें मध्यस्थता और बीच बचाव के उपाय किए गए हैं।
न्यायपालिका के प्रयासों के चलते जहां अदालतों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है ऐसे में प्रभावी, स्केलेबल और विवादों की रोकथाम तथा समाधान के लिए साझेदारी की व्यवस्था अपरिहार्य हो जाती है। विवादों के प्रभावी और सस्ते समाधान की दिशा में मददगार हो सकती है।