उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस चेलमेश्वर आज सेवानिवृत्त

 उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले शीर्ष अदालत के न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर आज सेवानिवृत्त हो गए

Update: 2018-06-22 17:46 GMT

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले शीर्ष अदालत के न्यायाधीश जस्टिस चेलमेश्वर आज सेवानिवृत्त हो गए।

वह उच्चतम न्यायालय के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश रहे और उन्होंने मुख्य न्यायाधीश की इस बात को लेकर जोरदार आलोचना की थी कि वह मुकदमों की सुनवाई के चयन में पक्षपात करते हैं। उन्होंने तीन अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन करके अपनी बातें मीडिया के समक्ष रखी थीं।

उन्होंने उच्चतम न्यायालय में 10 अक्टूबर 2011 को न्यायाधीश का पद संभाला था और उस नौ सदस्यीय खंडपीठ का हिस्सा थे जिसने यह ऐतिहासिक फैसला दिया था कि निजता हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।

उनके निजी सचिव ने उनके बारे में अपनी राय कुछ इस तरह व्यक्त की है,“ मैं उन्हें एक अच्छे इंसान के तौर पर याद रखूंगा और उन्हाेंने न्यायपालिका की गरिमा को बरकरार रखा है।”

उनका उच्चतम न्यायालय में छह वर्ष, आठ महीने और 11 दिन का कार्यकाल रहा है।

Full View


 

Tags:    

Similar News