सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में 14 मार्च तक के लिए स्थगित की सुनवाई
उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई 14 मार्च तक के लिए आज स्थगित कर दी। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-08 18:06 GMT
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई 14 मार्च तक के लिए आज स्थगित कर दी।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन-सदस्यीय खंडपीठ ने कुछ अनूदित दस्तावेज उसे उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण मामले की सुनवाई के लिए 14 मार्च की तारीख मुकर्रर की। खंडपीठ के दो अन्य सदस्य हैं- न्यायमूर्ति अशोक भूषण एवं न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर।