हॉफ मैराथन के लिए शासन व प्रशासन ने दिया समर्थन 

शारदा हॉफ मैराथन की तैयारी को लेकर शारदा विवि व अस्पताल के अधिकारी शासन व प्रशासन से मिलकर समर्थन जुटा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग शामिल होकर मैराथन को सफल बनाएं;

Update: 2018-02-13 15:23 GMT

ग्रेटर नोएडा। शारदा हॉफ मैराथन की तैयारी को लेकर शारदा विवि व अस्पताल के अधिकारी शासन व प्रशासन से मिलकर समर्थन जुटा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग शामिल होकर मैराथन को सफल बनाएं।

18 फरवरी को शारदा हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी विभागों से समर्थन मिल रहा है। सोमवार को डीआईजी गौतमबुद्धनगर, अपर जिलाधिकारी, सीआरपीएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ने प्रतियोगिता की सफलता का कामना करते हुए अपने विभाग की तरफ से पूर्ण प्रतिबद्धता जतायी है। इससे पहले शारदा विवि के छात्र शारदा हाफ मैराथन की मशाल के साथ ग्रेटर नोएडा के विभिन्न विद्यालयों व आवासीय क्षेत्रों का दौरा किया।

वहीं सभी आरडब्ल्यूए के अध्यक्षों ने इस मैराथन की सफलता के लिए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। खेल जगत की सम्मानित हस्तियों जैसे सुनीता गोदरा (एशियाई मैराथन चैम्पियन) एवं जसपाल राणा (विश्व शूटिंग चैम्पियन) के शारदा हाफ मैराथन से जुड़ने के बाद से इस दौड़ की मोहकता को चार चांद लग गए हैं। 

उनकी उपस्थित से सभी धावकों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। शारदा हॉफ मैराथन की लोकप्रियता को देखते हुए 1800 से ज्यादा लोग इस दौड़ में भागने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिसमें से 321 प्रतिभागी विदेशी हैं। स्वस्थ खुशहाही व एकता की इस दौड़ के लिए रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि 16 फरवरी है।

Full View

Tags:    

Similar News