पुलिस अधीक्षक ने रिकार्ड संधारण को लेकर ली बैठक
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालाय में;
बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालाय में जिले के समस्त थानो एवं चैकियो के प्रधान आरक्षको (मुंशी) और आरक्षको मददगार की रेल्वे, मोटर वारंट, कर्मचारियो को जारी ड्यूटी सर्टीफिकेट, समंस की तामिली, गुम इंसान एवं न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजो के संबंध में मीटिंग ली गई।
जिले के समस्त थाना एवं चैकियो से मगाई गई जानकारी एवं अभिलेखो का अवलोकन कर रिकार्ड संधारण के संबंध में सभी जानकारी देते हुये पंजियो को अघतन करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस मीटिंग में सउनि पवन सिंह राजपूत, एसपी रीडर विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार, खेमूराम वर्मा, नरेन्द्र सिंह, प्रेम किशोर जोशी, नन्कुराम, योगेश्वर देशमुख, सुरेन्द्र तिवारी, मानदास साहू, सुरेश सिंह, आनन्द कुर्रे एवं आरक्षक बिरेन्द्र चंद्रवंशी, योगेन्द्र सोनी, गौकरण मंडावी एवं अन्य अधि.कर्म. उपस्थित थे।