मुंबई-वाराणसी के मध्य सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधायें उपलब्ध कराने की दिशा में मुंबई से चलकर वाराणसी तक चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (दो-दो ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया है;

Update: 2019-05-13 19:16 GMT

भोपाल। रेलवे प्रशासन ने रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधायें उपलब्ध कराने की दिशा में मुंबई से चलकर वाराणसी तक चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (दो-दो ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया है।

पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 02055-02056 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (दो-दो ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है। 

गाड़ी संख्या 02055 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-वाराणसी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई एवं 21 मई को मुंबई से तथा गाड़ी संख्या 02056 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 15 मई एवं 22 को को वाराणसी से चलेगी। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर रूकेगी।

रास्ते में ये गाड़ी थाने, कल्याण, इगतपुरी,नासिक़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, एवं इलाहाबाद छिवकी स्टेशनों पर रूकेगी। इस गाड़ी में 04.तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12.शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर.सहित 22 कोच रहेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News