सुपर बाइक के शौकीन युवक की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
राजधानी के मंडी हाउस इलाके में दोस्तों के साथ सुपर बाइक पर सवार होकर मौज मस्ती के लिए निकले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई;
नई दिल्ली। राजधानी के मंडी हाउस इलाके में दोस्तों के साथ सुपर बाइक पर सवार होकर मौज मस्ती के लिए निकले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान हिमांशु बंसल (24) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।
पूरे हादसे की वीडियो युवक की बाइक के पीछे अपनी अलग सुपर बाइक पर चल रहे दूसरे युवक के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद दिल्ली के ऐसे परिवारों में दहशत का माहौल है जिनके यहां सुपर बाइक के शौकीन हैं।
बाराखंभा रोड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल सोमवार रात पुलिस को कॉल मिली थी कि लेडी इरविन कॉलेज के पास सिकंदरा रोड पर सुपर बाइक सवार युवक का एक्सिडेंट हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक जख्मी को इलाज के लिए निजी एंबुलेंस से लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका था। पुलिस को मौके पर ही क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।
पुलिस जब हॉस्पिटल पहुंची तो पता चला कि जख्मी युवक की मौत हो चुकी है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घर पर सूचना दी। मृतक युवक की पहचान हिमांशु बंसल के रूप में हुई।
मृतक युवक परिवार के साथ विवेक विहार फेस-2 में रहता था और परिवार में पिता सुरेश बंसल, मां कुसुम बंसल, भाई अंकुश बंसल हैं। पिता की झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री है और युवक भी अपने पिता के साथ फैक्ट्री में हाथ बंटाता था। इसके साथ ही वह पत्राचार से ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर रहा था।
हिमांशु की मां कुसुम बताती हैं-
'हिमांशु घर से अपने दोस्तों के साथ घूमने की बात कहकर अपनी सुपर बाइक लेकर निकला और कहा था खाना बनाओ मैं आ रहा हूं। लेकिन फिर उसकी खबर आई।’
पुलिस को पता चला कि हादसे के समय हिमांशु अपने दो अन्य दोस्तों गाजी और लक्ष्य के साथ कनॉट प्लेस की तरफ से मंडी हाउस की तरफआ रहा था।
वीडियो में एक रेड लाइट पर खड़े होने पर तीनों आपस में बात कर रेस लगाने को कहते हैं इसके बाद हिमांशु सबसे आगे दौड़ते हुए नजर आते हैं जबकि दोनों दोस्त पीछे चलते हैं। लक्ष्य ने कैमरालगा हेलमेट पहना हुआ था। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के पास एक बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे, बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण हिमांशु की बाइक बुजुर्ग से टकरा गई और संतुलन बिगड़ गया जिससे वह कॉलेज की दीवार से लगे एक सीमेंट के पोल से जा टकराया। हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी होने पर दोनों दोस्त अन्य लोगों की मदद से हिमांशु को अस्पताल ले गए। पुलिस ने बताया कि यह पूरा हादसा लक्ष्य के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गया।
अपने पिता और बड़े भाई से जिद करके पावर बाइक खरीदने वाले हिमांशु के पिता सुरेश बंसल पहले तो सड़क हादसों के कारण उसे पावर बाइक नहीं दिलाना चाहते थे, लेकिन बेटे की जिद के आगे पिता की एक नहीं चली।
दोस्तों ने बताया कि हिमांशु को सुपर बाइक का शौक था। लेकिन इसी शौक ने हिमांशु से जिंदगी छीन ली।
हिमांशु बंसल बेनली टीएनटी 600 आई चला रहा था, जबकि दूसरा बाईक सवार अपने हेलमेट पर लगे कैमरे से इस रेसिंग का वीडियो बना रहा था। यह युवक कावासाकी निंजा 300 पर था और तीसरी बाइक भी बेनली की 600आई थी जो कि 600 सीसी शक्ति वाली थी। बाइक के जानकार बताते हैं कि इसकी कीमत चार से छह लाख रूपए के बीच है और इसे 200 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है।