अक्षय से बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे सनी

बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार से बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकते हैं;

Update: 2018-06-11 00:07 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार से बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकते हैं।

सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से , यमला पगला दीवाना सीरिज की तीसरी फिल्म है। फिल्म में तीनों देओल, सनी, बॉबी और धर्मेन्द्र, साथ नजर आएंगे। पहले यह फिल्म अप्रैल में, फिर जून में, फिर जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। 

पन्द्रह अगस्त को ही अक्षय कुमार की 'गोल्ड' रिलीज होने वाली है जिसे रीमा कागती निर्देशित कर रही हैं। यह हॉकी में भारत के पहले गोल्ड मैडल जीतने की कहानी है। यदि गोल्ड 15 अगस्त को ही रिलीज होती है तो सनी और अक्षय में मुकाबला होगा। देखना दिलचस्प रहेगा कि बाजी किसके हाथ आती है। 

Full View

Tags:    

Similar News