सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं सुनील छेत्री: म्यांमार कोच जर्ड जाइसे

 म्यांमार की फुटबाल टीम के कोच जर्ड जाइसे ने सोमवार को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर यूएई-2019 में अपनी टीम के आखिरी मैच से पहले कहा कि भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री से सावधान रहने की जरूरत है;

Update: 2017-11-14 12:11 GMT

मडगांव।  म्यांमार की फुटबाल टीम के कोच जर्ड जाइसे ने सोमवार को एएफसी एशियन कप क्वालीफायर यूएई-2019 में अपनी टीम के आखिरी मैच से पहले कहा कि भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री से सावधान रहने की जरूरत है। कोच ने पहले चरण के मैच में दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने वाले छेत्री के गोल का हवाला देते हुए कहा कि वह 'सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं।'

जाइसे ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारतीय कप्तान शांत स्वाभाव के साथ-साथ खतरनाक खिलाड़ी भी हैं। हमें काउंटर अटैक से सावधान रहना होगा और छेत्री की मौजूदगी में उनकी रक्षापंक्ति को और भी सतर्क होना होगा।"

छेत्री की तारीफ में कोच ने संवाददाता सम्मेलन के बाद कहा, "मैं उन्हें म्यांमार का पासपोर्ट देने के लिए तैयार हूं।" 

जाइसे ने कहा, "भारतीय टीम का डिफेंस काफी अच्छा है और हमें उन्हें परास्त करने के लिए हर समय तैयार रहना पड़ेगा। मैं उन्हें उनकी सफलता पर बधाई देना चाहता हूं, लेकिन कल हमें सकारात्मक परिणाम के लिए मौके बनाने होंगे।"

उन्होंने कहा, "हम गोवा फुटबाल खेलने और कुछ अंक हासिल करने आए हैं। हमारा पहला लक्ष्य हारना नहीं है। पहले चरण के शुरुआती पलों में हम अच्छे खेले थे, लेकिन धीरे-धीरे प्रदर्शन में गिरावट के कारण हमें हार मिली।"

कोच ने कहा, "हमें स्कोर करने की जरूरत है। कई बार आपको मैच में सिर्फ एक ही मौका मिलता है और आपको उसे भुनाना पड़ता है।"

Tags:    

Similar News