एनकाउंटर के खौफ से सुन्दर भाटी के भतीजे ने किया समर्पण

बदमाशों में पुलिस का खौफ साफ दिखने लगा है, हत्या के आरोप में फरार चल रहे पचास हजार का इनामी बदमाश सोमवार को बिसरख कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने घुटने टेक दिया;

Update: 2018-03-27 15:10 GMT

ग्रेटर नोएडा। बदमाशों में पुलिस का खौफ साफ दिखने लगा है, हत्या के आरोप में फरार चल रहे पचास हजार का इनामी बदमाश सोमवार को बिसरख कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने घुटने टेक दिया, उसने कहा कि मुझे पुलिस की गोली से डर लगने लगा है। शेरू भाटी निवासी घंघौला सोमवार को  बिसरख कोतवाली पहुंचकर 32 बोर पिस्टल और कारतूसों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। 

बता दें शेरू भाटी कु यात सुंदर भाटी का भतीजा है। बता दें कि बीते साल 16 नवम्बर को बिसरख थाना क्षेत्र में भाजपा नेता शिव कुमार और उनके दो बॉडीगार्ड की गोलियों से भूनकर कर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हुए हत्याकांड में सुन्दर गैंग पर दस लाख सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही इस हत्याकांड के मु य सूत्रधार अरुण यादव, धर्मदत शर्मा उर्फ सोनू और शूटर नरेश जाट को गिर तार किया था। उसी से निकलकर ये बात सामने आई शूटरों के तार सुंदर भाटी गैंग से जुड़े है। इस हत्या कांड में अनिल भाटी ने पैसे लेकर शूटर उपलब्ध कराए थे। 

अनिल भाटी कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का भतीजा है। अरुण ने शिव कुमार की हत्या रंजिश के कारण करायी है। अरुण का मानना था की 2004 में उसके पिता की हत्या शिव कुमार ने कर दी थी और उसे ऐक्सिडेंट का रूप दे दिया था। इस मामले में पुलिस ने सुन्दर भाटी, उसके भाई सहदेव भाटी, भतीजा अनिल भाटी और शेरू भाटी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। 

सहदेव भाटी के घंघोला और दिल्ली स्थित घर पर कुर्की की कार्यवाही करने के बाद पिछले ह ते ही सहदेव और अनिल भाटी ने शामली में समर्पण कर दिया था। इसी क्रम में सुन्दर भाटी के दूसरे भतीजे शेरू भाटी ने बिसरख थाने में  कर दिया समर्पण कर दिया है। माना जा रहा है गौतमबुद्ध नगर में लगातार हो रहे पुलिस एनकाउंटर के डर से शेरू भाटी ने पुलिस के आगे समर्पण किया है।

Full View


 

Tags:    

Similar News