ग्रीष्मकालीन टेटे प्रशिक्षण शिविर का समापन
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान मे राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर एवं खेल........;
रायपुर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान मे राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का समापन 17 जून को किया गया। इस संबंध में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रशिक्षण के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पदक वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ कोषाध्यक्ष हरजीत हुरा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विमल नायर ने किया।
मुख्य अतिथि शरद शुक्ला द्वारा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रशिक्षण के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पदक वितरित किया गया। इस शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के नाम निम्न हैं - राजीव साहू, कु. सागरिका दास गुप्ता, रामजी कुमार, मानस पोद्दार, यश नमानी, कनक पंजवानी, गजेन्द्र चौहान, गौरव बागड़ी, प्रखर वर्मा, कु. संजना गांगुली, कु. अनन्या महोबिया, मुर्तुज़ा मारिया, शुभम जयपुरिया, मयंक देवांगन, अर्जुन मल्होत्रा, आरुष मिश्रा, गौरव, गर्वित सुराना आदि।
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले मुख्य कोच विनय बैसवाड़े एवं सहायक कोच प्रवीण निरापुरे, सागर घाटगे एवं सागर दासगुप्ता (सभी राष्ट्रीय खिलाड़ी) को मानदेय सम्मान स्वरूप प्रदान की गई।
इस अवसर पर डॉ. ए. के. पांडेय, श्री शैलेश गोलछा, रितेश मल्होत्रा, श्रीमती रेणुका सुब्बा, श्रीमती शिल्पी कुमार तथा समस्त खिलाड़ीगण, पालकगण एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दी।