दिल्ली सरकार के स्कूलों में समर कैंप शुरू

दिल्ली सरकार के एक हजार से अधिक स्कूलों में समर कैंप का आयोजन शुरू हो गया है;

Update: 2017-05-12 11:09 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक हजार से अधिक स्कूलों में समर कैंप का आयोजन शुरू हो गया है। करीबन 1024 स्कूलों में चल रहे इस कैंप में छठी कक्षा में पहुंचे बच्चे स्कूल परिसर में ही लगाए गए कैंप में सुबह से दोपहर तक खेल के साथ साथ शैक्षणिक विकास के खेलों में हिस्सा ले सकेंगे। यहां बच्चों को शैक्षणिक के साथ साथ संगीत, नृत्य, आर्ट, खेल-कूद से भी परिचित करवाया जाता है। 

इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि बीते वर्ष समर कैंप को शुरू किया गया था और इस वर्ष 551 से 1024 स्कूल किए गए हैं। इस कैंप का उद्देश्य 'कुछ मस्ती कुछ पढ़ाई’है। उन्होंने बताया कि जिस तरह के नए प्रयोग किए जा रहे हैं और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जा रहा है इससे प्राइवेट स्कूलों से भी सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ रहा है।

Tags:    

Similar News