सुमित्रा महाजन के पारिवारिक कार्यक्रम मेें जा रहे दंपति की मौत

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुए एक हादसे में महाराष्ट्र निवासी एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गयी।;

Update: 2018-05-06 16:11 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुए एक हादसे में महाराष्ट्र निवासी एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गयी।

दंपति लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के परिवार में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में दो लोग घायल हैं।

खलटाका पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि पुणे (महाराष्ट्र) से इंदौर जा रहे व्यक्तियों की कार कल रात आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर निमरानी के समीप ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार हेमकरण काले (68) तथा उनकी पत्नी योगिनी काले (65) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पीछे बैठे आनंद मोडक तथा उनकी पत्नी कंचन मोडक घायल हो गए।

उन्हें बड़वानी जिले के ठीकरी स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां से इंदौर के लिए रेफर किया गया ।
 कुशवाह ने बताया कि कार दो ट्रकों के बीच में आ गयी थी। आगे की ट्रक की गति सामने स्पीड ब्रेकर होने के कारण धीमी हुई और पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने कार को टक्कर मारी जिसके चलते कार उछल कर आगे के ट्रक में टकराई और दोनों के बीच फंस गई।

 कुशवाह ने बताया कि समस्त हताहत पुणे से महाजन के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर जा रहे थे।

Tags:    

Similar News