सल्फास खाकर की छात्रा ने दी जान
दरपुर में सोमवार शाम सल्फास खाकर एक इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली;
नोएडा(देशबन्धु)। सदरपुर में सोमवार शाम सल्फास खाकर एक इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। परिजन छात्रा को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक सदरपुर में मुकेश चौहान परिवार के साथ रहते हैं। उनके 17 वर्षीय पुत्री ज्योति (बदला हुआ नाम) सदरपुर में एक स्कूल में इंटर की छात्रा थी। सोमवार शाम वह करीब 4 बजे वह स्कूल से घर पहुंची। घर पहुंचते ही उसे उल्टी हुई।
परिजनों ने उसे संभाला तो उसके हाथ में सल्फास की गोली का पैकेट पाया। आनन-फानन में परिजन छात्रा को नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान के आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या क्योकि इसका अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला है कि छात्रा पिछले काफी दिनों से कुछ बातों को लेकर तनाव में चल रही थी। पुलिस ने प्रेम -प्रसंग का मामला होने से भी इनकार नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि यह जांच का विषय है।