शिवपुरी में बुजुर्ग ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगा ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-07 15:42 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगा ली।
अनुविभागीय मुख्यालय करेरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी हरगोविंद विश्वकर्मा (62) ने कल रात अपने घर में फांसी लगा ली। बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता अभी नहीं चला है।
वहीं सीहोर थाना अंतर्गत सीहोर कस्बे में कल शाम एक बच्चे मोहन सिंह (12) को उसके घर के पास सांप ने काट लिया। कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई।
कोतवाली थाना अंतर्गत पोहरी रोड के पास फोरलेन राजमार्ग का निर्माण कार्य कर रहे एक निजी कंपनी के कर्मचारी की कल शाम करंट लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए कर्मचारी का नाम राजस्थान के जोधपुर का निवासी लक्ष्मण सिंह बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।