कर्जदार किसान ने की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के गांव फुटेर निवासी किसान ने कर्जदारों के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-06-26 20:28 GMT

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के गांव फुटेर निवासी किसान ने कर्जदारों के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फुटेर निवासी किसान बारेलाल अहिरवार (65) ने कल शाम अपने खेत पर बनाये जा रहे कुएं के किनारे एक पेड़ से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

किसान की आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही आत्महत्या के संबंध में कुछ कहा जा सकेगा।
मृतक बारेलाल के पुत्र चंद्रभान ने बताया कि उसके परिवार के पास कुल दो हेक्टेयर असिंचित जमीन है, जिसमें विगत दो

वर्षो से फसल बहुत कम पैदा हो रही थी।ल इस वर्ष पूरे परिवार ने मिलकर स्वयं कुआं खोदने का कार्य शुरू किया, लेकिन उसे किसी बैंक ने कर्ज नहीं दिया था।

उन्होंने इसके लिए साहूकारों से कर्ज लिया था। चंद्रभान के अनुसार उन्होंने दो-तीन जगह कुएं खोदे पर कहीं पानी नहीं निकला।

इस बीच कर्ज देने वाले साहूकार वसूली का दबाव बनाने लगे। साथ ही बिजली विभाग से तीन हजार का पुराना बिल वसूली के लिए आ गया। इसी से परेशान होकर उनके पिता ने आत्महत्या कर ली।

Tags:    

Similar News