लखनऊ में युवती में फांसी लगाकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के निगोहा क्षेत्र में एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा कर आत्महत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 20:53 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के निगोहा क्षेत्र में एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि निगोहा इलाके के नन्दौली निवासी छोटेलाल की 18 वर्षीय पुत्र नीलम ने गांव में स्थित नीम के पेड़ पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली ,जिससे उसकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका।
उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । इस मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।